क्या आप भी अपने ब्लॉग में अपने मोस्ट इंपॉर्टेंट पोस्ट को टॉप पर दिखाना चाहते है?
लेकिन वर्डप्रेस ब्लॉग में जैसे जैसे आप नई नई पोस्ट डालते है जाते है वैसे वैसे आपकी पुरानी पोस्ट नीचे चली जाती हैं।
ऐसे में यदि कोई पुरानी पोस्ट को आप अपने यूजर को दिखाना चाहते है तो उसको अपने ब्लॉग में सबसे टॉप पोजिशन पर दिखाना होगा! तो कैसे आप अपने WordPress Blog में Features Post Or Sticky Post को कैसे Create करें?
आज के इस आर्टिकल में मै आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी बताएगा की आप अपने WordPress Site में Sticky Post कैसे Create करें?
तो आइए शुरुआत करते है……
WordPress Site में Sticky Post कैसे Create करें?
दोस्तो वर्डप्रेस साइट में sticky पोस्ट बनाने के लिए आपको वर्डप्रेस में ही पहले से functionality मौजूद है। जी हां वर्डप्रेस में अब आप आसानी से किसी भी पोस्ट को सबसे उपर stick कर सकते है।
सबसे पहले आपको उस पोस्ट को edit करना है जिसे आप sticky post बनाना चाहते है या फिर नई पोस्ट को ओपन करे।

जैसा आप पोस्ट को edit बटन पर क्लिक करके खोलते है वैसे आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी। जिसमे दाई और (right-hand) sidebar में आपको सेटिंग दिखाई देगा।
अब आपको ‘Status and Visibility’ बटन पर क्लिक करे।



अब आपको एक चेकबॉक्स दिखाई देगा, जिसमे आपको ‘Stick to the Front Page’ के चेकबॉक्स को टिक करे। बाद में अपनी पोस्ट को save करे और पब्लिश करे।
तो Congratulations आपके wordpress site में आपने अपनी Sticky post बना ली है।
मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट को मदद से आज आपने सिखा की अपने WordPress Site में Features Post Or Sticky Post को कैसे Create करें?
यदि आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।