WordPress Blog में Copy Paste Disable कैसे करे?
हाल ही में, हमारे टेलीग्राम ग्रुप के एक मेंबर ने हमसे एक सवाल पूछा था कि, “WordPress Blog में Copy Paste Disable कैसे कर सकते है?” यदि कोई बंदा आपके वेबसाइट के कंटेंट को कॉपी करना चाहे तो क्या हम उसे रोक सकते है?
{यदि अभी तक आपने हमारे टेलीग्राम ग्रुप को join नहीं किया है तो अभी करे: Join India’s Hindi Blogger Community }
इसका जवाब है हां
आज के इस आर्टिकल में आसान से तरीके बताने वाला हूं, जिसकी मदद से आप अपने WordPress Blog पर Copy Paste Disable कैसे कर सकते है.”
तो आइए जानते है….

Contents
WordPress Blog में Copy Paste Disable कैसे करे?
जब कोई ब्लॉगर बड़ी मेहनत करके ब्लॉग बनता है और कंटेंट बनता है उसके बाद यदि कोई बंदा उसके कंटेंट को चोरी करे, या उसके परमिशन के बग़ैर उसके कंटेंट का दूसरे जगह पर उपयोग करता है तो यह अच्छी बात नहीं है।
यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप अपने ब्लॉग कंटेंट को कॉपी होने से बचा सकते है तो आइए जानते है।
Method 1: Plugin की मदद से Copy Paste Disable करे।
दोस्तो सबसे पहले हम प्लगइन की मदद से Copy Paste Disable करेगे। तो इसकी मदद से हम Text Selection और Right Click Disable कर सकते है। इसके अलावा आप अपने ब्लॉग के images को भी बचा सकते है।
सबसे पहले अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में प्लगइन पेज ओपन करे।
यहां से आपको WP Content Copy Protection प्लगइन को इंस्टॉल करना है।
बाद में प्लगइन को एक्टिव करके पब्लिश कीजिए।
इसके आलवा यदि आप प्लगइन में कोई Change करना चाहते है तो प्लगइन के सेटिंग में जाकर change कर सकते है।
Method No 2: CSS की मदद से
दोस्त यहां पर यह जो तरीका बताया है, उसमे हम CSS की मदद से Copy Paste Disable कर सकते है। जिसमें आपको अपने ब्लॉग में सिर्फ कुछ CSS कोड को ADD करना है।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड के Appearance सेक्शन पर क्लिक करे।
बाद में Customize पर क्लिक करे।
अब आपके सामने एक पेज खुलेगा। जहा से आप अपनी साइट को कस्टमाइज कर सकते है।
इस पेज मे सबसे आखिर में आपको “Additional CSS” का एक ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करे।
यहां पर आपको निचे दिया गया कोड पेस्ट करना है।
* {
* -webkit-touch-callout: none; /* iOS Safari */
-webkit-user-select: none; /* Safari */
- -khtml-user-select: none; /* Konqueror HTML */
-moz-user-select: none; /* Old versions of Firefox */
- -ms-user-select: none; /* Internet Explorer/Edge */
user-select: none; /* Non-prefixed version, currently supported by Chrome, Opera and Firefox */
}
कोड को डालने के बाद आखिर में पब्लिश बटन पर क्लिक करे और बाद में आप Trial जरूर कर सकते है।
आज आपने क्या सीखा: WordPress Blog में Copy Paste Disable कैसे करे?
So Guys, आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की कैसे हम अपने WordPress Blog में Copy Paste Disable कैसे करे? और अपने कंटेंट को चोरी होने से बचा सकते है।
इसके लिए मैंने दो तरीके बताए है। आप अपनी पसंद के तरीके का उपयोग करके अपने कंटेंट को कॉपी होने से रोक सकते है।
यदि इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। हम आपके सवाल का और आपकी परेशानी का हल जरूर बताएंगे।
- Blog बनाने के बाद क्या करे? [Exclusive Guide 2021]
- वर्डप्रेस ब्लॉग में Copy Paste Disable कैसे करे? कंटेंट को चोरी होने से कैसे बचाए?
- Best WordPress Contact Form Plugins In Hindi
- WordPress Blog Post Me YouTube Video Embed Kaise Kare? : Beginner Guide In Hindi
- Best 5 WordPress Guest Post Plugin Details In Hindi | गेस्ट पोस्ट accept करने के बेस्ट वर्डप्रेस प्लगइन
यदि जानकारी अच्छी लगी है तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे और @Inhindihub को टैग जरूर करे। इसके अलावा हमारे ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े: Join InHindiHub