अपना WhatsApp QR Code कैसे निकाले?: जी हां दोस्तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि अपने WhatsApp QR Code कैसे निकाले? वैसे हम किसी दूसरे का तो Whatsapp QR Code निकालना बहुत आसान है।
लेकिन अपने Whatsapp का QR Code कैसे निकाले? आइए आज के इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप जानते है।
दोस्तो आप सभी जानते है की वॉट्सएप एक मोस्ट पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है जिसके पूरी दुनिया में 2 billion से ज्यादा यूजर है। जब से फेसबुक ने वॉट्सएप को खरीदा है तब से लेकर आज तक वॉट्सएप में अब तक बहुत सारे अलग अलग फीचर आए है।
हाल ही में वॉट्सएप में qr code को प्लेटफॉर्म पर पब्लिश किया है। अब जब भी आपको किसी को अपने वॉट्सएप कोटैक्ट में जोड़ना चाहते है तो आप WhatsApp QR code को स्कैन करके जोड़ सकते है।

आइए आज का आर्टिकल शुरू करते है और जानते है कि अपना WhatsApp QR Code कैसे निकाले?
WhatsApp QR Code कैसे निकाले? Step By Step Guide In Hindi
स्टेप 1: सबसे पहले अपने वॉट्सएप को अपने एंड्रॉयड डिवाइस में ओपन करे।
स्टेप 2: अब आपको उपर की और तीन डॉट के निशान दिखाई देते होगे। इस पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक ड्रॉपडाउन मेनू ओपन होगा। जिसमे आपको सेटिंग बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: अब आपके सामने आपका नाम और छोटे से qr कोड का आइकन दिखाई देता होगा। यहां से आप अपना वॉट्सएप qr कोड निकाल सकते है
इस कोड को आप किसी के भी साथ शेयर कर सकते है जिससे लोग आपसे वॉट्सएप पर कॉन्टैक्ट कर सकेगा। लेकिन ध्यान रखे को जब भी आप किसी के साथ अपना whatsapp qr code शेयर करते है तब इसका मतलब यह नहीं है कि आप सिर्फ QR code शेयर कर रहे है।
Whatsapp Qr Code के साथ साथ आप अपना कॉन्टैक्ट नंबर भी शेयर कर रहे है। इससे आप किस को अपना Whatsapp QR code दे रहे है इसका ध्यान जरूर रखें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
- Long Tail Keyword क्या है? [Long Tail Keyword से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में 2021]
- Hindi Guest Post करने के लिए 5 Best Hindi Blog Sites [Exclusive List 2021]
- InHindiHub Blogging Question Answer In Hindi – January 2021
- Free Hindi Guest Posting Blog | Guest Post क्या है?, क्यों करनी चाहिए?
- GoDaddy से Domain कैसे खरीदे? Step By Step Guide In Hindi