क्या आप एक फिजियोथेरपि बनकर अपना कैरियर बनाना चाहते है? तो इसके लिए MPT कोर्स एक बेहतर तरीका है आपके लिए। लेकिन क्या आपको MPT कोर्स के बारे में जानकारी पता है की MPT Course Kya Hai Aur Kaise Kiya Jata Hai
यदि आप नहीं जानते तो तो कोई बात नहीं!
आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की MPT Course Kya Hai? और कैसे आप इस कोर्स को करने से एक अच्छा कैरियर बना सकते है।
आयिये जानते है……

Contents
MPT Course क्या होता है?
मास्टर ऑफ फिजियोथैरेपी या फिर MPT यह एक पैरामेडिकल मास्टर्स डिग्री कोर्स है। एमपीटी कोर्स उन छात्रों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने Bachelor Of Physiotherapy (BPT) Course को किया है।
एमपीटी कोर्स में छात्रों को उन रोगियों के इलाज के बारे में पढ़ाया जाता है जो शारीरिक रूप से फिट नहीं होते हैं, या मांसपेशियों में खिंचाव होता है, या फिर उनके शरीर के किसी भी अंग में फ्रैक्चर होता है। MPT कोर्स 2 साल प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है।
MPT Course Ke Liye Admission Process
यदि आप MPT Course के लिए कुछ कॉलेज में आपको सीधे एडमिशन मिल जाता है जबकि कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको उनकी Entrance Exams देनी होती है।
आज के समय में ज्यादातर कॉलेज में एडमिशन Entrance Exams देने के बाद ही होता है। फिर भी यदि आप सीधे एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप उस इंस्टीट्यूट कि वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते है।
MPT Course Eligibility
उपर आपने जाना कि MPT course के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है? लेकिन इस कोर्स को करने के लिए आपकी Eligibility (योग्यता) पूरी करना जरूरी है।
एक अच्छे टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जो योग्यता है उसकी जानकारी नीचे दी हुईं है।
- MPT course करने के लिए आपको BPT course में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री में कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है।
- बेचलर डिग्री के बाद आपको कम से कम 6 महीने की इंटर्नशिप करना भी जरूरी है।
MPT Entrance Exams
कुछ बड़ी कॉलेज और यूनिवर्सिटी इस कोर्स के लिए अपनी खुद की Entrance Exam का आयोजन करती है। नीचे हमने इन Entrance Exam कि लिस्ट है
- NEET PG
- MAHE OET ( Manipal Academy of Higher Education Online Entrance Test )
- IPU CET ( Guru Gobind Singh Indraprastha University Physiotherapy Entrance Exam )
- CMC VELLORE PG ( Christian Medical College Vellore Postgraduation Entrance Exam )
MPT Course Subjects
MPT Course करने के लिए आपको ऊपर बतायी गई Details Follow करना होगी।
MPT में आपको कौन से Subjects आएँगे यह आपको आगे बताया गया है।
First Year Ke Subject
- Exercise Physiology
- Electrophysiology
- Principles of Physiotherapy Practice
- Physical and Functional Diagnosis
- Research Methodology and Biostatistics
- Biomechanics
Second Year Ke Subject
- Physiotherapeutic
- Elective
- Musculoskeletal Disorders and Sports
- Neurological and Psychosomatic Disorders
- Cardio-Respiratory Disorder
- Community Rehabilitation
- Paediatrics
MPT Course Fees
जैसे का आप सभी जानते है कि हरेक कोर्स की फीस एक जैसे नहीं होती है। यहां पर भी MPT Course कि फीस अलग अलग कॉलेज पर आधारित है। एमपीटी एक प्रोफेशनल पोस्टग्रेजुएशन डिग्री है, इसलिए इस कोर्स की फीस ग्रेजुएशन कोर्स की डिग्री से अधिक है। MPT कोर्स की औसतन फीस 35,000 से 3 लाख प्रति वर्ष तक है।
MPT Course के बाद Opportunities
दोस्तो MPT कोर्स के बाद एक बात तो सही है कि आपका भविष्य अच्छा रहेगा। MPT कोर्स के बाद बहुत सारी ऑपर्च्युनिटी है जिसका फायदा आप उठा सकते है। यदि कोई छात्र कोर्स के बाद पढ़ाई करना चाहे या फिर नौकरी दोनों के अवसर उपलब्ध है। आयिए जानते है….
MPT Course के बाद पढ़ाई
MPT कोर्स एक प्रोफेशनल मास्टर कोर्स है। जिसको करने से आप एक विषय में स्पेशलाइज्ड हो जायेगे। लेकिन यदि आप अपने इस विषय में और ज्यादा पढ़ने का सोचते है तो आगे आप पीएचडी या फिर एमफिल कर सकते है।
MPT कोर्स के बाद Job
MPT course करने के बाद आप एक Chief Physiotherapist, Lecturer, Research Assistant, Sports Physio Rehabilitator, Self Employed Private Physiotherapist और Therapy Manager बन सकते है। और अपने कैरियर को एक नई ऊंचइयां पर के जा सकते है।
MPT Course Salary
MPT कोर्स करने के बाद आप आसानी से 1 लाख से लेकर 10 लाख प्रति वर्ष की कमाई कर सकते है। फिर ये आपकी job post और आपके अनुभव और आपकी स्किल्स पर आधारित है।
Conclusion
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना….
- MPT कोर्स क्या है?
- MPT कोर्स को कैसे कर सकते है?
- Mpt कोर्स में एडमिशन प्रोसेस क्या है?
- MPT कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
- MPT कोर्स के बाद जॉब ऑपर्च्युनिटी कैसी रहेगी?
मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में मैंने MPT कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी को शेयर किया है। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा और इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।