नमस्कार दोस्तो, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की, Google Pay Me Pending Transaction Kaise Check Kare?
Google Pay गूगल का बनाया हुआ प्रोडक्ट है, जिसकी मदद से आप इंडिया में digital transactions कर सकते है। Digital Payment के लिए भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले ऐप की लिस्ट में Google Pay का नाम आता है।

Google Pay बहुत से लोगो के लिए One Stop Solution है, जिसमें आप स्टोर, बिल पेमेंट, contactless payment सब कुछ एक ही ऐप में से कुछ क्लिक में कर सकते है।
आपको सिर्फ कीमत डालनी है और पेमेंट करना है। लेकिन पेमेंट करते वक़्त कभी कभी ऐसा होता है कि आपका ट्रांजेक्शन पेंडिंग बताता है।
बाद कैसे आप पता कर पाएंगे कि आपका कौन कौन सा Tranjection Pending में है? तो आइए आज के इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप जानकारी जानते है।
Must Be Read: How To Change Hotstar Password Detail In Hindi || Hotstar Password Change कैसे करे?
HOW TO CHECK PENDING TRANSECTION ON GOOGLE PAY DETAILS IN HINDI | गूगल पे में बाकी पेंडिंग ट्रांजेक्शन कैसे चेक करे?
Step 1: सबसे पहले अपने फोन में Google Pay को ओपन करे।
Step 2: Google Pay के homepage में उपर से नीचे की और Scroll करे और all payment activity पर क्लिक करे।
Step 3: अब आपके सामने new page ओपन होगा, जिसमें आपके सारे transactions दिखाई देंगे।
Step 4: अब आप transactions पर क्लिक करके payment status देख सकते है।
Step 5: ऐसे ने यदि आपको किसी payment का status pending में दिखे तो आप उसके लिए रिपोर्ट कर कर सकते है।
So Guys अब आप एक एक कर अपने Google Pay के सारे Tranjection में Pending Tranjection के बारे में आसानी से पता लगा सकते है।
So Guys मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद और Helpful लगी होगी। आपको इस सवाल से जुड़े कोई सवाल है तो आप नीचे दिए कॉमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते है।
- WhatsApp Two-Step Verification क्या है और इसको Activate कैसे करे? Step By Step Guide
- Google Pay Me Pending Transaction Kaise Check Kare?
- Facebook Messenger में Secret Conversation कैसे Start करे? Facebook Messenger Me Secret Messenge Kaise Bheje? Details In Hindi
- Android And IOS में Instagram Reels Video Download कैसे करें? | How To Download Instagram Reels Video Detail In Hindi
- अपना WhatsApp QR Code कैसे निकाले?