InHindiHub Blog में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि Google Account को Permanently Delete Kaise Kare Details In Hindi
यदि आपके पास भी एक से ज्यादा अकाउंट है और आप एक को डिलीट करना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़े।

Contents
Google Account Delete Kaise Kare {Permanently} Details In Hindi
So Google Account को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल सेटिंग अकाउंट में जाना होगा। नीचे मैंने स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है कि, Google Account Kaise Delete Kare?
Step 1:
दोस्तो सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप सीधे Google Account Setting में पहुंच जाएंगे। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
Link : Click Here
Step 2:
अब आपके सामने एक और नई स्क्रीन खुलेगी। अब यहां आपको आप जिस Google Account Ko Delete करना चाहते है उस जीमेल को लॉगिन करे। यदि आप पहले से लॉगिन है तो आपको पासवर्ड डालना है।
Step 3:
जैसे आप लॉगिन करेगे आपके सामने एक और पेज खुलेगा। इस पेज में आपके Google Account पर जितने अकाउंट है वो सभी यही पर दिखेंगे। आप जिस अकाउंट को डिलीट करना चाहते है उसको यही से डिलीट कर सकेगे।
पेज के आखिर में आपको 2 टिक करना है और लिखा हुआ जरूर पढ़े। बाद में पेज के आखिर में आपको “Delete Account” बटन पर क्लिक करे।
जैसे आप “Delete Account” क्लिक करेगे वैसे आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा। जिसमे आपका Google Account Delete हो गया है देखने को मिलेगा।
So Guys Congratulation अब आपका Google Account Delete हो गया है।
आज आपने क्या नया सीखा:
Guys उम्मीद है कि आपको यह छोटी सी जानकारी पसंद आई होगी। Google Account Delete कैसे करते है अब आप समझ चुके होगे।