नमस्कार दोस्तो, InHindiHub Blog में आपका स्वागत है। यदि आप InHindiHub Blog के Regular Reader है, या हमारे Facebook Group में हमसे जुड़े है तो आपको पता ही होगा कि इस ब्लॉग पर हमने InHindiHub Blogging Question Answer In Hindi Series स्टार्ट की है।
जिसमें आपके द्वारा पूछे गए सवाल के हम InHindiHub Podcast के माध्यम से आपको जवाब देगे या इस ब्लॉग में आर्टिकल के माध्यम से आपको मदद करेंगे।
इस आर्टिकल में मैंने जनवरी मे पूछे गए सवालों के जवाब दिए है। जिसे InHindiHub QnA Series में पूछा था।
यदि आपको भी Blogging, SEO और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े सवाल है तो आप हमे पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेगे और आपकी मदद करेंगे।
तो आइए शुरुआत करते है, InHindiHub Blogging Question Answer In Hindi – January 2021

Contents
क्या Mobile से WordPress Site को Manege कर सकते है?
Blog क्या है? Blogging क्या है?
इस सवाल का जवाब मैंने दो अलग अलग एपिसोड मे दिए है। जिसे आप सुन सकते है।
ब्लॉग क्या है?
ब्लॉगिंग क्या है?
क्या GOOGLE का Free Blog use करने से , Adsense disable होने का ज्यादा खतरा ज्यादा है या wordppres की तुलना में?
जब भी कोई नया बंदा ब्लॉगिंग स्टार्ट करता है तो उसको Confusion रहता है कि, मै अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर स्टार्ट करू या ब्लॉगर पर स्टार्ट करू। एक यूजर की इसी बात पर सवाल पूछा था, जो ऐडसेंस से जुड़ा था। यदि आप भी फ्री ब्लॉग का उपयोग कर रहे है तो नीचे दिए एपिसोड को जरूर सुने।
उम्मीद है कि, अब आपको जवाब मिल चुका होगा कि, मुझे अपना ब्लॉग कहा पर बनाना चाहिए। जिससे मेरा ऐडसेंस भी safe रहे।
Affiliate Marketing क्या है? कैसे काम करता है?
दोस्तो, इसके उपर मैंने पहले भी एक Detail आर्टिकल लिखा था जिसे आप यहां से पढ़ सकते है।
Read: Affiliate Marketing क्या है? [Exclusive Guide 2021]
Yadi Mera Blog New Hai To Starting Mein Mujhe Apane Blog Ke Lie Backlink Banaane Chaahie Ya Content Par Focus Karana Chaahie?
क्या आपने भी एक नया ब्लॉग बनाया है और आप भी सोच रहे है की मै पहले बैकलिंक बनाएं? या फिर क्वालिटी कंटेंट पर फोकस किया जाए? इसके लिए नीचे दिया एपिसोड पूरा सुने।
What is the fastest way to earn money by blogging? ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का fastest way कौन सा है?
तो देखो यदि आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का फास्टेस्ट तरीका खोज रहे है, तो एक ही तरीका है, जिसे आपको अपने ब्लॉग implement करना होगा।
जी हां
वो है, Offer services.
यदि आप अपने ब्लॉग से तुरंत पैसे कमाना चाहते है तो आप अपने ब्लॉग की मदद से Services Sell करना स्टार्ट कीजिए।
यह सर्विसेज कुछ भी हो सकतीं है, जो आपको आता है और जो आपकी ऑडियंस को चाहिए।
जिसके लिए आपकी ऑडियंस आपको पैसे दे सकती है, वहीं सर्विसेज प्रोवाइड कीजिए
जैसे
Freelance writing
Content marketing
SEO services
इसमें भी link building, competitor analysis, keyword research
आपने ब्लॉग बनाया है तो आपको ब्लॉग कैसे बनाए, वेबसाइट कैसे बनाए इसकी सर्विस आप लोगो को सकते है जैसे WordPress services, Blogger To WordPress Migration Service
लेकिन एक बात ध्यान रखे यदि आप अपने ब्लॉग से इस प्रकार की सर्विस प्रोवाइड करते है तो आपको अपने Client को अच्छी सर्विस देनी होगी।
जिससे आपका User Satisfied हो
तो दोस्तो, अपने ब्लॉग पर सर्विस प्रोवाइड करके आप अपने ब्लॉग से Quickly पैसे कमा सकते है।
Final Conclusion
So Guys, मुझे उम्मीद है कि आपको आपके सभी सवाल के जवाब मिल चुके होगे। यदि आपको ब्लॉगिंग, seo और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े कोई भी सवाल है तो आप हमे InHindiHub QnA Series में पूछ सकते है।