Hey guys, आज के इस आर्टिकल में जानेंगे Best Blogging Niches In Hindi?
क्यों ज्यादातर Blogger Fail होते है? क्या कारण है?
जब से Google Adsense ने Hindi Blogger के लिए मोनेटाइजेशन उपलब्ध किया है, तब से लेकर आज तक हररोज Hindi Blog कि संख्या बढ़ती जा रही है।
लेकिन एक आंकड़े के मुताबिक 95% Blogger Fail होते है!
क्यों?
जैसा मैंने पिछले तीन साल में देखा है तो सबसे ज्यादा ब्लॉगर fail होते है क्योंकि शुरुआत से वे अपने ब्लॉग के लिए सही Blogging Niche को नहीं चुन पाते है।
आयिए सबसे पहले जानते है कि Blogging Niche है?
Contents
ब्लॉगिंग टॉपिक या Blogging Niche क्या है? (What Is Blogging Niche In Hindi?)
एक niche का मतलब होता है एक टॉपिक,
जिस पर आप अपना पूरा ब्लॉग बनाते है और कंटेंट पब्लिश करते है।
जैसे कि टेक्नोलॉजी में आप ब्लॉग बनाते है तो टेक्नॉलॉजी ये आपका ब्लॉग टॉपिक हो गया।
यदि आप सिर्फ Apple के स्मार्टफोन के बारे में ब्लॉग लिखते है तो उसको हम अपना Blog Niche कहते है।
आसान से शब्दो मै बताए तो, “आपके ब्लॉग का जो मुख्य विषय या टॉपिक तो उसको हम blogging niche कहते है।”
ज्यादातर हिन्दी ब्लॉगर वहीं टॉपिक चुनते है जो प्रॉफिटेबल है। और आज के इस आर्टिकल में मै आपको 10 Profitable Blogging Niche बताने वाला हूं। जिस पर एक नया ब्लॉगर भी work start कर सकता है।
अपने ब्लॉग के लिए कैसे एक Profitable Blogging Niche Choose करे?
अपने ब्लॉग के लिए एक profitable blogging niche कैसे चुने? इसके उपर अगर आसान से शब्दो मै बताए तो,
आपको वो टॉपिक या niche चुनना चाहिए जो high demand में हो और प्रॉफिटेबल हो। जैसे लोग आपके टॉपिक के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे हो।
और सबसे जरूरी चीज की, आपको भी उस टॉपिक में इंटरेस्ट होना चाहिए और आपको इस टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
जब आपको जानकारी होगी, तभी आप किसी और को सही जानकारी दे पाएंगे।🤫
आपको अपने टॉपिक के जुड़े सभी कीवर्ड कि लिस्ट बनाए, और कीवर्ड रिसर्च टूल कि मदद से आप रिसर्च कर सकते हैं कि क्या लोग इसके बारे में रिसर्च करते है?
उसके लिए आप Google Keyword Planner या फिर SEMRUSH का उपयोग कर सकते है।
आपने जो कीवर्ड निकाले उसमे जरूर देखे कि आपके जो कीवर्ड है उस पर कितने ब्लॉगर काम कर रहे है।
अगर ज्यादा लोग काम कर रहे है तो इसका मतलब ज्यादा कॉम्पटीशन है, और कम ब्लॉगर काम कर रहे है इसका मतलब है कि कॉम्पटीशन ज्यादा नहीं है।
आपको उस प्रकार के niche को चुनना चाहिए जिसमे competition low हो और डिमांड ज्यादा हो।
इस तरह से आप अपने ब्लॉग के लिए एक Profitable Blogging Niche Choose कर सकते है।
(आगे आनेवाली ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे एक फूल डिटेल में कि कैसे आप अपने blog niche चुन सकते है। अगर आप जानना चाहते है तो नीचे दिए गए फॉर्म से हमारे ब्लॉग के vip group को जरूर ज्वाइन करे। Join Our Telegram Channel: Click Here )
Top 10 Best Blogging Niche In Hindi

दोस्तो यहां पर में आपके साथ 10 Blogging Niches को शेयर करने जा रहा हूं, जो इंडिया में बहुत ही पॉपुलर और ट्रेंडिंग में रहते है और यहां से आप अच्छे पैसे भी कमा सकते है।
1. Entertainment
दोस्तो एंटरटेनमेंट एक ऐसा टॉपिक है जो इंडिया में पूरे साल ट्रेंडिंग में रहता है। इस पर कोई भी काम कर सकता है। इस में आसानी से कंटेंट लिख सकते है।
इस टॉपिक में आप सिर्फ बॉलीवुड में आनेवाले मूवी, सोंग और दूसरे बॉलीवुड से जुड़ी जानकारी को कवर कर सकते हैं।
इस niche में थोड़ा बहुत कॉम्पटीशन है, लेकिन आप इस में दूसरे तरीकों से आसानी से ट्रैफिक जेनरेट कर सकते है।
2. Sports
Friends स्पोर्ट्स एक ऐसा टॉपिक है जिसमे पूरे इंडिया में बहुत ही कम hindi blogger है जो इस टॉपिक में काम करते है। जैसा कि आप जानते ही है कि यहां क्रिकेट कितना पॉपुलर है।
आप सिर्फ क्रिकेट को लेकर ब्लॉग बना सकते है और क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी को कवर कर लीजिए। ब्लॉग के साथ साथ आप अपना यूट्यूब चैनल भी स्टार्ट कर सकते है और उस पर भी कंटेंट डाल सकते है।
इस टॉपिक में अगर आप पूरे dedication के साथ काम करते है तो बहुत ही कम समय में इससे पैसे earn कर सकते है।
3. Health & Fitness
Health सालों से अब तक AdSense के लिए सबसे अच्छे topic में से एक रहा है। इंडिया में बहुत ही कम हिन्दी ब्लॉगर है जो सिर्फ और सिर्फ Health & फिटनेस के ब्लॉग पर वर्क करते हो।
यदि आपके पास Health & Fitness के बारे में अच्छा knowledge है तो आप इस पर एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। और जैसा कि आपको बताया कि Google AdSense भी इस टॉपिक में अच्छी high cpc देता है।
हैल्थ और फिटनेस ब्लॉग में आप सिर्फ एडसेंस ही नहीं बल्कि एफिलिएट मार्केटिंग से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं या फिर अपना खुद का हिन्दी कोर्स बना कर उससे पैसे कमा सकते है।
4. Jobs
Job website, सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले टॉपिक में से एक टॉपिक। इंडिया में हर दिन हजारों लोग daily job के लिए रिसर्च करते है।
अगर आप रिसर्च करेगे तक उसमे बहुत से कम authority website है जो इस पर काम करते हो। इस टॉपिक में आप सोशल मीडिया से ट्रैफिक ऑर्गेनिक ट्रैफिक से ज्यादा ला सकते हैं, और खुद की ऑडियंस बना सकते है।
Daily Basis पर गूगल में इसके लिए कई सर्च होते हैं और कई ऐसी केटेगरी है जिसमे competition कम है, क्योंकि बहुत ही कम लोग इसके बारे में लिख रहे हैं।
इसलिए आप एक नया ब्लॉग शुरू करने के लिए इस टॉपिक को चुन सकते हैं।
5. Real Estate
Real Estate भी ब्लॉगिंग के लिए एक अच्छा topic है। क्योंकि इस टॉपिक में बहुत ही कम हिन्दी ब्लॉगर है जो इस niche में content publish करते है।
अगर आपको इस niche के बारे में जानकारी है तो निश्चित रूप से आप इस ब्लॉग टॉपिक पर काम कर सकते है।
6. Finance
Finance भी बहुत ही high demand टॉपिक है, जिस पर बहुत सारे इंग्लिश ब्लॉग तो है लेकिन हिन्दी ब्लॉग बहुत ही कम है।
आप इस niche में जानकारी और इंटरेस्ट रखते है तो इस niche में ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है।
7. Automobile
जैसे जैसे यूट्यूब का विकास हुआ है वैसे वैसे इस टॉपिक कि ज्यादातर ऑडियंस वीडियो देखना पसंद करते है लेकिन फिर भी बहुत से ऐसे लोग है जो वीडियो के बजाय पढ़ना पसंद करते है।
अगर आपको भी Automobile में इंटरेस्ट है तो इसके उपर आप अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है। साथ ही साथ हो सके तो ब्लॉगिंग के साथ साथ इस टॉपिक में वीडियो भी बनाइए।
8. Technology
Technology topic बहुत ही बड़ा टॉपिक है। और हो सकता है शायद आपको भी इस टॉपिक में इंटरेस्ट हो। इसमें कंटेंट के लिए आपको ज्यादा रिसर्च कि जरूर नहीं है।
आप आसानी से इसके लिए कंटेंट लिख सकते है। Competition है, लेकिन आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Google Adsense जैसे program इस topic में high cpc देने के लिए तैयार हैं।
9. Relationship
उपर बताए गए सभी टॉपिक में आपको कुछ ब्लॉग मिलेगे लेकिन relationship niche में बहुत ही कम ब्लॉग है इंडिया में। यहां पर आपको relationship advice ब्लॉग बनाना है।
भारत में young generation है जो relationship and dating से जुड़ी जानकारी इंटरनेट पर सर्च कर रहे है। आप उन्हें अपने ब्लॉग के माध्यम से मदद कर सकते हैं।
दोस्तो यह भी आपके ब्लॉग का टॉपिक हो सकता है जिसे आप शुरू कर रहे हैं।
10. Biography
Friends जब भी कोई क्रिकेटर अच्छा परफॉर्म करता है या फिर जब कोई नया एक्टर कि फिल्म हिट हो जाती है तब हम भी उसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हो जाते है।
ऐसे में बायोग्राफी एक अच्छा और ट्रेंडिंग ब्लॉगिंग niche हो सकता है आपके लिए। अगर आप एक नया ब्लॉग स्टार्ट कर रहे है तो शुरुआत में बड़े बड़े सेलेब्रिटी कि बायोग्राफी के बजाय आपको जो नए नए छोटे सेलेब्रिटी है उनके उपर ज्यादा कंटेंट लिखना है।
इस ब्लॉग को बनाने के लिए आपको थोड़ा रिसर्च करना पड़ सकता है।
Final Conclusion:
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना Top 10 Blogging Niches In Hindi के बारे में। यदि आप अपने लिए एक नया ब्लॉग शुरुआत करने की सोच रहे है और यही सोच रहे है कि किस टॉपिक में या किस Niche पर ब्लॉग बनाए?
तो यह जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है।
हमे उम्मीद है कि आपको यह Blogging Niche In Hindi जरूर पसंद आए होगे।
यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इसके साथ साथ @InHindiHub को टैग जरूर करे।
अगर आपको ब्लॉग स्टार्ट करना है और कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
Good article… We really do have talented bloggers, but as you mentioned they need to pick the correct niche to reach their desired destination!
Nice article…. keep sharing this type of article
Thank You Buddy