दोस्तो InHindiHub के एक और नए पोस्ट में आपका स्वागत है। आज किस इस पोस्ट में जानेंगे कि Blogger Blog Me Font Kaise Change Kare?
ब्लॉगर में को डिफॉल्ट फ़ॉन्ट होते है वो पर्सनली मुझे अच्छे नहीं लगते है और शायद आपको भी अच्छे नहीं लगते होगे? और better user experience के लिए फ़ॉन्ट भी इंपॉर्टेंट है।
दोस्तो ब्लॉगर हो या वर्डप्रेस आपके ब्लॉग के फ़ॉन्ट आपके यूजर को आसानी से read होने चाहिए, तभी वे आपके कंटेंट को आखिर तक पढेगे और आपके ब्लॉग के साथ बने रहेंगे।
दोस्तो आइए जानते हैं की, अपने Blogger Blog Me Font कैसे बदले?

Contents
ब्लॉगर ब्लॉग में फ़ॉन्ट कैसे बदले? (Blogger Blog Me Font Kaise Change Kare?)
दोस्तो blogger blog में font change करना बहुत ही आसान है, जब आप नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ेगे और अप्लाई करेगे। नीचे आपको पूरी जानकारी दी है….
Step 1: अपने ब्लॉगर अकाउंट मे लॉगिन करे।
दोस्तो सबसे पहले आपको अपने जीमेल अकाउंट की मदद से ब्लॉगर के अकाउंट में लॉगिन कर लीजिए।
Step 2: Theme Button पर क्लिक कीजिए।
जब आप अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड में लॉगिन हो जायेगे, तब left sidebar में आपको theme लिखकर दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करे।



Step 3: Customize Button पर क्लिक करे।
अब आपके सामने एक और नई स्क्रीन खुलेगी। जिसमे आपके ने दो ऑप्शन होगे। Customization और Edit HTML दो बटन दिखेंगे।



आप Customize Button पर क्लिक करे।
Step 4: Customization Option Show होगे।
दोस्तो जैसे आप Customize Button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नई स्क्रीन खुलेगी। जिसमें आपके सामने Customization के सभी ऑप्शन show होगे। जैसा आपको नीचे स्क्रीन में दिखाई दे रहा है।



Step 5: Advance ऑप्शन पे क्लिक करे।
आगे ब्लॉग में font change करने के लिए आपको सभी ऑप्शन में से आपको “Advance” ऑप्शन पर क्लिक करे।
जिससे आपके सामने एक और नई लिस्ट खुलेगी।



Step 6: Change Blogger Font
दोस्तो अब आप यहां से आपके ब्लॉगर में जिस भी फ़ॉन्ट को बदलना चाहते हैं उसको बदल सकते है। आप sidebar को जैसे जैसे साइड में स्क्रॉल करते जायेगे, वैसे वैसे आपके सामने नए नए ऑप्शन आते जायेगे।
यहां से आप blogger के पेज के फ़ॉन्ट, ब्लॉगर के टाइटल, ब्लॉगर की लिंक के फ़ॉन्ट, उनके कलर सभी को यहां से आप मैनेज कर सकते है।
Step 7: Click On “APPLY TO BLOG”
दोस्तो अब सब कुछ change करने के बाद आपको आखिर में “APPLY TO BLOG” बटन पर क्लिक जरूर करे।
Note: यदि आप इस बटन पर क्लिक करे बगैर वापस लौट जाते है तो आपके ब्लॉग में कुछ भी change नहीं होगा। आपको वापस आकर फिर से change करना होगा।
Note: दोस्तो यह प्रोसेस सिर्फ ब्लॉगर में जो उपलब्ध टेम्पलेट है उन्हीं के लिए है। यदि आप कस्टम थीम का उपयोग करते है तो आपको html कॉड को एडिट करके अपने Blogger Blog Me Font Kaise Change Kar Skte Hai
Final Conclusion: Blogger Me Font Kaise Change Kare?
दोस्तो आज के का आर्टिकल में आपने जाना कि कैसे हम अपने blogger blog me font को change कर सकते है। मुझे उम्मीद है कि अब आप जान चुके होगे कि कैसे आप अपने blog font change कर सकते है।
यदि आपको font change करने में कोई परेशानी है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
यदि आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने ब्लॉगर दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।