क्या आप भी अपने WordPress Blog के लिए Best Contact Form Plugin खोज रहे है?
क्या आपने भी अपने ब्लॉग के अलग अलग Contact Form Plugin Use किए लेकिन अपने पसंदीदा और easy plugin नहीं खोज पाए है?
तो आज आप सही जगह पर आए है।
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपके लिए Best WordPress Contact Form Plugins In Hindi के लिए लिस्ट बनाई है।
जिसकी मदद से आप आसानी से अपने ब्लॉग में कॉन्टैक्ट फॉर्म प्लगइन लगा सकते है और दूसरे प्लगइन खोजने की जरूरत नहीं होगी।

Contents
Best WordPress Contact Form Plugins In Hindi
(1). Gravity Forms
Gravity Forms प्लगइन एक अमेजिंग प्रीमियम प्लगइन है। Gravity Forms एक वर्डप्रेस फॉर्म बिल्डर प्लगइन है जो कि एडवांस फीचर और एडवांस फंक्शनालिटी के साथ आता है। इस प्लगइन को आप अपने थर्ड पार्टी ऐप जैसे को Mailchimp, Paypal, Slack etc के साथ आसानी से जोड़ सकते है।
यदि आप अपने वेबसाइट पर कोई contest चलाते है और चाहते है कि इस contest सिर्फ लिमिटेड लोग जुड़े तो इस प्लगइन की मदद से आप लिमिटेड एंट्रीज भी दे सकते हैं।
Gravity Forms Plugin Features
- Automatic email notifications
- Multi-page forms
- File uploads ( आपके यूजर आसानी से कोई भी फाइल अपलोड कर सकते है।)
- Limit form entries
- Responsive
Best Backlink Checker Tool For Hindi Blogger
(2). WPForms
Guys यदि WPForms प्लगइन की बात करे तो यह एक पावरफुल वर्डप्रेस प्लगइन है और सबसे ज्यादा उपयोग किए जानेवाले प्लगइन में से एक है। WPForms Plugin की मदद से आप आसानी से मिनिटों में एक attractive कॉन्टैक्ट फॉर्म बना सकते हैं, इसके अलावा इस प्लगइन में आपको पहले से ही pre-built टेम्पलेट भी उपलब्ध है।
WPForms प्लगइन को आप आसानी से अपने ईमेल सर्विस प्रोवाइडर के साथ जोड़ सकते है। यदि आप अपने वेबसाइट पर पेमेंट को accept करते है तो इस प्लगइन कि मदद से आप पेमेंट भी कलेक्ट कर सकते है।
WPForms Plugin Features
- Drag & Drop Form Builder
- 100+ Pre-built Template
- Responsive
- Instant Notification
- Easy Management
- Long Tail Keyword क्या है? [Long Tail Keyword से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में 2021]
- Hindi Guest Post करने के लिए 5 Best Hindi Blog Sites [Exclusive List 2021]
(3). Contact Form 7
यदि आप एक फ्री और बेस्ट कॉन्टैक्ट फॉर्म प्लगइन कि तलाश में है तो Contact Form 7 आपके लिए बेस्ट है। जिसका उपयोग मै अपने बहुत सी छोटी साइट पर किया है। इस प्लगइन के 5 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव इंस्टॉल्ड है।
इस प्लगइन की मदद से आप आसानी से multiple contact forms को कस्टमाइज्ड कर सकते है और अपनी साइट में add कर सकते है।
Blog Post Me YouTube Video Embed Kaise Kare?
(4). Ninja Forms
Ninja Forms एक freemium contact form plugin है। यदि आप नए है और कोडिंग के बारे में नहीं जानते है तो और सिर्फ छोटे से स्टेप्स के साथ कॉन्टैक्ट फॉर्म को add करना चाहते है तो Ninja Form आपके लिए है।
यदि आप फ्री प्लगइन का इस्तेमाल करते है तो आपको लिमिटेड फीचर मिलेगे लेकिन आप ज्यादा फीचर इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसका paid plan ले सकते है।
Ninja Forms Premium Plugin Features
- User registration and login forms
- Multi-part forms
- File Uploads
- Advanced Layout And Style
- Responsive
(5). Jetpack Forms
Jetpack प्लगइन एक All-in-one प्लगइन है, और सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला प्लगइन है। इस प्लगइन की मदद से आप साइट विज़िटर के लिए एक बहुत ही सरल कॉन्टैक्ट फ़ॉर्म बना सकते हैं। जेटपेक् प्लगइन की सबसे अच्छी बात यह है कि इस में कॉन्टैक्ट फॉर्म बनाने के लिए आपको कोई सेटअप करने कि जरूरत नहीं है।
दोस्तो यहां पर अभी सिर्फ 5 ही Contact Forms Plugin बताए है। फिर भी आगे आनेवाले समय में इस कंटेंट को अपडेट किया जाएगा। नई अपडेट जानने के लिए सब्सक्राइब जरूर करे।
Final Conclusion: आपके लिए कौन सा WordPress Contact Form Plugins अच्छा रहेगा?
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपको Best WordPress Contact Form Plugins की लिस्ट दी है। इन प्लगइन से यदि आप एक एडवांस फीचर का उपयोग करना चाहते हैं तो आपके लिए WPForms और Gravity Forms बेस्ट है।
यदि आप कोई पैसा इन्वेस्ट करना नहीं चाहते हैं तो Contact Form 7 उपयोग कर सकते है।
- Long Tail Keyword क्या है? [Long Tail Keyword से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में 2021]
- Hindi Guest Post करने के लिए 5 Best Hindi Blog Sites [Exclusive List 2021]
- InHindiHub Blogging Question Answer In Hindi – January 2021
- Free Hindi Guest Posting Blog | Guest Post क्या है?, क्यों करनी चाहिए?
- GoDaddy से Domain कैसे खरीदे? Step By Step Guide In Hindi
Pingback: WordPress Blog में Sticky Post कैसे Create करें? - InHindiHub