क्या आप भी Best Blogging Courses In Hindi खोज रहे है?
तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
इसके कोई शक नहीं है कि, Blogging ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।
आज के समय में बहुत से Blogging Course मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन आप सभी जानते है कि आज लोग कोर्स बनाकर सेलिंग के पीछे पड़ गए है। फिर भी कुछ ब्लॉगिंग कोर्स ऐसे भी है जिनसे आप अपनी blogging knowledge को next level पर ले जा सकते है।
दोस्तो जब भी कुछ नया सीखना है कि एक Profitable Blog कैसे बनाए? तो उन्ही लोगो से सीख सकते है, जिन लोगो ने खुद का ब्लॉग बनाया हो और उनको अच्छा अनुभव भी होना चाहिए।
इसी वजह से आज यहां पर मैंने जो blogging course in hindi list किए है उनमें से सभी कोर्स के इंस्ट्रक्टर खुद एक अच्छे ब्लॉगर है, साथ ही साथ अपना खुद का ब्रांड ब्लॉग बनाया है और अपना खुद का बिजनेस भी ब्लॉगिंग की मदद से बढ़ाया है।
Best Blogging Course In Hindi [Free + Premium]
यदि आप ब्लॉगिंग के बारे में जानना चाहते हैं – ब्लॉगिंग के बारे में जानना-समझना, कंटेंट लिखना, अपने ब्लॉग पर traffic increase की स्ट्रेटजी बनाना और अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इत्यादि जैसी सभी जानकारी जानने के लिए Best Blogging Course की लिस्ट नीचे दी गई है।
100 Day Blogging Course

Check Price For 100 Day Blogging Course
Instructor: Deepak Kanakaraju
100 Day Blogging Course को Deepak Kanakaraju ने बनाया है। कोर्स की जानकारी देने से पहले आपको Deepak Kanakaraju के बारे में बता दे।
Deepak Kanakaraju कौन है?
Deepak Kanakaraju एक ब्लॉगर, डिजिटल मार्केटर, लेखक और कंसल्टेंट है।
वे digitaldeepak.com के फाउंडर है। वे अपने ब्लॉग पर डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, और seo से जुड़ी जानकारी देते है। जो इंडिया के टॉप ब्लॉग में से एक है।
Deepak Kanakaraju के बारे में और जानकारी के लिए उनके about us पेज पर जाकर जान सकते है।
100 Day Blogging Course Detail हिंदी में
दोस्तो 100 Day Blogging Course में आपको 100 दिनों में ब्लॉगिंग सिखाई जाती हैं। इस कोर्स में आपको ब्लॉगिंग के लिए टॉपिक कैसे चुने? से लेकर अपने ब्लॉग से पैसा कैसे कमाएं? तक की सभी जानकारी आपको मिलेगी।
इस कोर्स में आपको जानने को बहुत मिलेगा, साथ ही साथ जब आप इस कोर्स में जुड़ जाते है तो इसके बाद 100 वीडियो आप जब चाहे तब access कर सकते है। इस कोर्स के वीडियो देखने के बाद आपको संतुष्टि का एहसास होगा! जितने आपने पैसे दिए है उससे ज्यादा आपको वैल्यू मिलेगी।
Free Blogging Course in Hindi
Instructor: Sorav Jain
Check Free Blogging Course In Hindi
आपने Primium Blogging Course तो बहुत देखे होंगे लेकिन sorav jain का यह FREE BLOGGING COURSE IN HINDI जो एक फ्री कोर्स है।
जिसमे आप फ्री में ब्लॉगिंग सीख सकते है।
Sorav Jain कौन है?
सौरव जैन एक डिजिटल मार्केटर, ब्लॉगर, youtuber है। वे अपने ब्लॉग पर ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी जानकारी शेयर करते है।
ये भी जरूर पढ़े:
Free Blogging Course के बारे में
दोस्तो बहुत ही कम ऐसे ब्लॉगर है जो फ्री में क्वालिटी कंटेंट
अपने कोर्स में देते है। वे अपने इस कोर्स में शुरुआत से लेकर मोनेटाइजेशन तक step by step डिटेल में जानकारी दी है। वे अपनी वेबसाइट पर सभी को अपना ब्लॉग्गिंग कोर्स एक दम फ्री में दे रहे है
Blogging Masters Program
Instructor: Amit Mishra



Check Blogging Masters Program
Blogging Masters Program कोर्स को Amit Mishra ने बनाया है।
Amit Mishra कौन है?
यदि आप ब्लॉगिंग के बारे में थोड़ी बहुत ही जानकारी रखते है तो आपने Amit Mishra का नाम तो सुना ही होगा। Amit Mishra Tryootech ब्लॉग के फाउंडर है। वे एक Blogger, Youtuber है।
Blogging Masters Program Course Detail In Hindi
Blogging Masters Program ये एक live एडवांस ब्लॉगिंग कोर्स है। इस कोर्स में आपको मार्केट रिसर्च, टॉपिक रिसर्च, कीवर्ड रिसर्च से लेकर कंटेंट कैसे बनाए, seo, एफिलिएट मार्केटिंग और भी ज्यादा जानकारी मिलेगी।
इस कोर्स में जुड़ने के साथ साथ आपको कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिलेंगे।
यदि आप इस कोर्स को ज्वाइन करते है तो आपको 2 WordPress Themes (Authority Pro & Academy Pro), Wp Rocket Premium Plugin ( Life Time Free ), Thrive Architect ( Life Time Free), Life Time Support और Amit Mishra की Personal Mentorship भी मिलेगी।
इस कोर्स कि सबसे अच्छी बात यह है कि इस कोर्स में live classes लिए जाते है, साथ ही साथ प्राइवेट फेसबुक ग्रुप और वॉट्सएप सपोर्ट भी मिलता है।
Hindi Blogging Course



Hindi (हिन्दी) Blogging Course by Harliien Man [Complete Course with 43 Videos – Instant Access]
Instructor: Harliien Man
हिंदी ब्लॉगिंग कोर्स को Harliien Man ने बनाया है। ये कोर्स स्पेशली हिंदी ब्लॉगर के लिए बनाया है।
Harliien Man कौन है?
Harliien Man ये digital deepak टीम की मेम्बर है।
इस कोर्स में आपको ब्लॉगिंग से जुड़ी 43 वीडियो मिलेगी। ये ब्लॉगिंग से जुड़ा एक बेसिक कोर्स है। जिसमे आपको ब्लॉग कैसे बनाए?, ब्लॉगिंग गोल, mhths और ब्लॉग को कैसे सेटअप करे? गूगल सर्च कंसोल में कैसे एड करे? Seo, ईमेल मार्केटिंग और ब्लॉग के लिए page को डिजाइन कैस करे? और फेसबुक ads के पार्ट दिए है।
यदि आप एक नए ब्लॉगर है, ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते है तो शुरुआत के लिए ये कोर्स आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस कोर्स में भी जुड़ने के बाद आप सभी वीडियो को लाइफटाइम access कर पाएंगे।
Blogging Kickstarter Course
Instructor: Akshay Hallur
Check Blogging Kickstarter Course
Blogging Kickstarter Course एक फ्री कोर्स है। जिसको Akshay Hallur ने बनाया है।
Akshay Hallur कौन है?
Akshay Hallur इंडिया के टॉप ब्लॉगर में से एक है। वे bloggingx के फाउंडर है। अक्षय एक प्रोफेशनल ब्लॉगर, डिजिटल मार्केटर और ट्रेनर है। वे अपने ब्लॉग bloggingx की मदद से कई नए ब्लॉगर और बिजनेस की मदद की है।
Blogging Kickstarter Course के बारे में।
Blogging Kickstarter Course कोर्स की सबसे अच्छी बात यह है कि यह एक फ्री कोर्स है और इस कोर्स को देखने के लिए आपको किसी भी जगह कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करना है। आप इस कोर्स को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है।
Blogging Kickstarter Course में समय समय पर नई वीडियो अपलोड करते रहते है। यहां पर आप ब्लॉगिंग के बेसिक से लेकर एडवांस तक ब्लॉगिंग से जुड़ी जानकारी फ्री में देख सकते है।
Final Conclusion
So Friends यहां पर मैंने Best Blogging Course की लिस्ट दी है। जिसमे मैंने इंडिया के कोर्स को डाला है। इस लिस्ट मै फ्री और पिर्मियम सभी कोर्स उपलब्ध है। यहां पर बताए सभी कोर्स अच्छे है।
दोस्तो उम्मीद है कि आपको Best Blogging Course Free & प्रमियम लिस्ट पसंद आयी होगी।
यदि इससे जुड़े कोई सवाल है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
Hi Jaypal sir,
Aaapse ek suggestion chahiye, please suggest me.
Blogging field me Deepak sir ka naam maine kaafi baar suna hai. Deepak sir Bahut popular blogger hain. Unke course me enroll karne ki soch raha tha.
Kya aap bata sakte hain, unka course kaisa hain?
Thanks in Advance,
Haseeb Alam