क्या आप एक नए ब्लॉगर है और आप अपने New Blog के लिए Best Adsense Alternative खोज रहे है?
जिस पर आपको जल्दी approval मिल जाए और आप अपने ब्लॉग को मोनटाइज कर सके?
तो दोस्त आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। आज के इस आर्टिकल में 3 Best Adsense Alternative के बारे में बताना वाला हूं। जिसका उपयोग आप अपने new blog पर भी कर सकते हैं।
इसमें कोई शक नहीं है कि ADSENSE दुनिया का एक बेहतरीन एड नेटवर्क है। लेकिन एडसेंस की पॉलिसी बहुत स्ट्रिक्ट है और नए ब्लॉगर के लिए एडसेंस का APPROVAL पाना भी थोड़ा बहुत मुश्किल होता है।
Adsense approval के लिए यूनीक कंटेंट के साथ साथ आपके ब्लॉग डोमेन कम से कम 6 महीने तक पुराना होना चाहिए।
ऐसे में जो नए ब्लॉगर है वे adsense alternative की तलाश करते है। तो आइए बिना समय गंवाए जानते है कि Best Adsense Alternative जिस पर तुरंत कम ट्रैफिक और नए डोमेन पर भी फास्ट ऐप्रोवल मिलता है।

Contents
3 Best AdSense Alternative For Small Blogger In Hindi
Propeller Ads
Propeller Ads एक CPM AD Network है। जिसका उपयोग ज्यादातर नए ब्लॉगर करते है। जब मैंने अपने ब्लॉग की शुरुआत की तब मैंने भी propeller ads का उपयोग किया था। Propeller ads नेटवर्क बहुत ही अच्छा है और एडसेंस के मुकाबले इनका पॉलिसी भी अच्छी है।
यदि आप Propeller Ads Network पर साइन अप करना चाहते है तो नीचे दिए लिंक से साइन उप कर सकते हैं।
इस एड नेटवर्क पर साइन अप करने के बाद आप आसानी से एड क्रिएट कर सकते है। इस एड को अपनी वेबसाइट पर डाले। इसके बाद आप आसानी से 1000 व्यू पर 1 से लेकर 4 डॉलर तक कमाई कर सकते है।
Pop Ads
Guys Popads एक Popup Ad Network है। इस एड नेटवर्क पर आप नए, और फ्री ब्लॉग का भी तुरन्त approval ले सकते है। Popads एक CPM एड नेटवर्क है लेकिन इस एड नेटवर्क में आपको दूसरे एड नेटवर्क से ज्यादा पैसे मिलते है। Pop Ads में आप सिर्फ 5 डॉलर में पेआउट ले सकते है।
Revenue Hits
Guys Revenue Hits एक CPA AD NETWORK है। जो दूसरे एड नेटवर्क से अलग है। Revenue Hits में आपको सिर्फ व्यू या क्लिक का नहीं बल्कि जब आपके लिंग से कोई एक्शन लेता है, कोई प्रोडक्ट हा सर्विस buy करता है तभी आपको पैसे मिलते है।
लेकिन Revenue Hits में जब कोई आपकी लिंक से कोई बंदा कोई एक्शन लेता है तो आपको सीधे 10$ to 50$ तक मिलते है। जो दूसरे एड नेटवर्क से काफी अच्छा है।
Final Conclusion: Best AdSense Alternative
Guys यदि आप एक नए ब्लॉगर है, या आपका कोई नया ब्लॉग है जिस पर तुरंत एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल रहा है लेकिन आप अपने ब्लॉग को monetize करना चाहते हैं तो यह तीनों एड नेटवर्क आपके लिए अच्छे है।
ये सभी एड नेटवर्क Best AdSense Alternative की लिस्ट में आता है। जिसका उपयोग करके आप आसनी से अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।
यदि इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो आप नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए।