नमस्कार दोस्तो, InHindiHub QnA Session में आपका स्वागत है।
आज का सवाल है कि, यदि मेरा blog new है तो मुझे अपने ब्लॉग के लिए पहले Backlink बनाने चाहिए या Content पर फोकस करना चाहिए?
जब भी कोई बंदा नया ब्लॉग या नई वेबसाइट बनाता है, तो वह इस बात में परेशान हो जाता है कि पहले बैकलिंक बनाने चाहिए या कंटेंट पर फोकस करना चाहिए?
इसमें new blogger की गलती नहीं है, लेकिन जब यह बंदा यूट्यूब पर resources find करता है तो उन्हें ऐसे बड़े बड़े ब्लॉगर और youtuber मिलते है जो एक नए ब्लॉगर को कंफ्यूज कर देते है कि शुरुआत कहा से करे।
मै जानता हूं, आपको भी यही परेशानी होगी।
चलिए अब सीधे सवाल पर आते है और बात करते है।
नए ब्लॉग में पहले बैकलिंक बनाने चाहिए या कंटेंट पर फोकस करना चाहिए?

तो रमेश भाई आपने बहुत ही अच्छा सवाल पूछा है, तो देखो यदि आपका ब्लॉग नया है तो सबसे पहले आपको करीब 5 या 6 month तक क्वालिटी कंटेंट पर फोकस कीजिए।
यह बात भी सही है कि, ब्लॉग के लिए Backlink जरूरी है।
लेकिन जब आपके ब्लॉग पर कंटेंट ही नहीं है तो आपको बैकलिंक देगा तो कौन देगा?
शुरुआती दिनों में आपको बैकलिंक की इतनी जरूरत नहीं है।
अपने ब्लॉग पर क्वालिटी कंटेंट डालिए, उसको थोड़ा सा टाइम दीजिए।
जब आप लगातार Consistent अपने ब्लॉग पर कंटेंट डालते जायेगे तो सर्च इंजन में आपका ब्लॉग भी रैंक होने लगेगा।
अलग अलग सर्च इंजन में उसकी रैंकिंग stable होने दीजिए।
क्योंकि स्टार्टिंग आपकी रैंकिंग उपर नीचे होती रहेगी। इससे आपको घभराना नहीं है।
5 या 6 महीने बाद जब आपके ब्लॉग पर अच्छे कंटेंट हो जाए तो इसके बाद आपको बैकलिंक बनाना स्टार्ट कीजिए तो आपको बैकलिंक earn करने में आसानी होगी।
लेकिन शुरुआत के दिन में किसी भी ब्लॉग के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है CONTENT.
मुझे उम्मीद है कि, आपको आपके सवाल का जवाब मिल चुका होगा!
तो दोस्त, यदि आपको ब्लॉगिंग, SEO और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े कोई भी सवाल है तो आप InHindiHub QnA Session में पूछ सकते है, मै और मेरी टीम इसी तरह आपकी मदद करेगी।
इसके साथ ही आप हमसे हमे Facebook Group और Telegram पर भी जुड़ सकते है।