आपने 12वी कक्षा आर्ट्स के साथ पास कर ली है और आगे आप सोच रहे है को क्या किया जाए? तो आप सही जगह पर आए है। आज के इस आर्टिकल में आपके सारे सवाल का जवाब मिलेगा और Bachelor Of Arts Course Details In Hindi सारी जानकारी मिलेगी।
दोस्तो पहले ज्यादातर स्टूडेंट आर्ट्स विषय को कम महत्व देते थे और साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम ज्यादा पसंद थी। लेकिन जैसे जैसे अब समय बीत रहा है बहुत से स्टूडेंट ऐसे है जो BA Course करने के लिए जा रहे है और बहुत से स्टूडेंट ऐसे है जिनको सही जानकारी नहीं होने के वजह से इस कोर्स को नहीं कर पाते है।
तो आइए जानते है BA Course से जुड़ी जानकारी जैसे BA क्या है? बीए कैसे करे? कोर्स करने के बाद करियर कैसा रहेगा?
तो चलिए शुरुआत करते हैं…..

Contents
बीए कोर्स क्या है? [What Is Bachelor Of Arts In Hindi?]
BA का Full Form होता है, Bachelor of Arts ( बेचलर ऑफ आर्ट्स)
बैचलर ऑफ आर्ट्स एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है। जो कि 3 साल का कोर्स है जिसमें आपको 6 सेमेस्टर की पढ़ाई कि जाती है। 12वी पास करने के बाद जो स्टडेट जोर्नालिज्म, फिलोसॉफी, फ्रेंच या संस्कृत जैसे विषय पढ़ना चाहते है या यूं कहे कि जिन बच्चो को भाषा के विषय पढ़ने का शौक है ज्यादातर वे लोग 12वी Arts के बाद BA Course को चुनते है।
इस कोर्स में फिलॉसफी, लिटरेचर, एंथ्रोपोलॉजी, साइकोलॉजी, थियोलॉजी, जर्नलिज्म, फ्रेंच, संस्कृत इत्यादि जैसे कई बीए स्पेशलाइजेशन विषय उपलब्ध हैं।
बीए कोर्स कैसे करें? [How To Do BA Course Details In Hindi?]
बीए कोर्स कैसे करे? बीए कोर्स के लिए योग्यता क्या है? एडमिशन प्रोसेस क्या होती है? यह सभी सवाल का आना लाजवी है। इस आर्टिकल में आपको Bachelor Of Arts Course से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी।
यदि आपने 10वी पास करने के बाद ही ठान लिया है कि आपको आगे जाकर के आर्ट्स विषय में पढ़ाई करनी है तो आपको 11वी और 12वी कक्षा को आर्ट्स विषय लेकर ही करना चाहिए। 12वी की परीक्षा पास करने के बाद आप बेचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स करने के लिए का सकते है।
बीए के लिए योग्यता क्या है? [Qualification For Bachelor Of Arts]
बीए कोर्स में प्रवेश लेने से पहले आपको उनकी योग्यता को पूरा करना जरूरी है। जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है।
बचलोर ऑफ आर्ट्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट 12वी कक्षा साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम से पास होना जरूरी है। (अच्छा यही होगा कि स्टूडेंट ने 12वी कक्षा आर्ट्स स्ट्रीम के साथ पास की हो।)
12वी कक्षा में स्टूडेंट को कम से कम 50% मार्कस के साथ पास होना जरूरी है।
कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आपको उनकी एंट्रेंस टेस्ट को देना होता है और कुछ कॉलेज में आपको आपके 12वी कक्षा के मार्कस के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स कोर्स में एडमिशन कैसे लें? [Admission Process In Bachelor Of Arts Course]
उपर आपने जान लिया होगा की बैचलर ऑफ आर्ट्स के प्रवेश के लिए क्या योग्यता होना जरूरी है। यदि आप वो योग्यता पूरी कर लेते है तो आगे आप एडमिशन के लिए का सकते है।
बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स में एडमिशन के लिए 12वी कक्षा में आपको कम से कम 50% मार्कस के साथ पास होने के बाद आप ऑनलाइन या ऑफलाइन एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है।
बाद में आपके 12वी कक्षा के मार्कस के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। यदि आपकी कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम देना होता है तो उसके मार्क्स का भी मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा।
बाद में उसी मेरिट के आधार पर आपको एडमिशन दिया जाएगा।
बीए के लिए विषय [Subject For BA Course]
BA Course में आप अलग अलग विषय के साथ पढ़ाई करनी होती है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन से विषय के साथ बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स को करना चाहते हैं।
बीए कोर्स में आपको एंथ्रोपोलॉजी, एजुकेशन, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, फ्रेंच, जियोग्राफी, जर्मन, हिंदी, हिस्ट्री, मैथमेटिक्स, फिलोसॉफी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, साइकोलॉजी, संस्क्रित, सोशियोलॉजी जैसे विषय के साथ आप अपने बेचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स को कर सकते है।
बीए कोर्स के बाद क्या करें? [What To Do After Ba Course?]
बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स को करने के बाद आप चाहे तो जॉब भी कर सकते है यदि आप चाहे की आप आगे पढ़ाई करना चाहते है तो आगे मास्टर की पढ़ाई के भी बहुत सारे कैरियर ऑप्शन मौजूद है।
बीए कोर्स करने के बाद, आपके पास industry job, higher education और सरकारी क्षेत्र की नौकरियों के ऑप्शन मौजूद है।
ये भी जरूर पढ़ें:
बीए कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई
बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स के बाद यदि कोई स्टूडेंट पढ़ाई करना चाहता है तो आप MA Course के साथ अपने विषय में मास्टर की पढ़ाई के लिए जा सकते है।
इसके अलावा बहुत से स्टूडेंट गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब पाने के लिए कॉम्पटीटिव एग्जाम की तैयारी करते है जैसे UPSC, IAS.
यदि आप अपना कैरियर प्रोफेशनल बनाना चाहते है तो आप MBA, LLB, B.Ed जैसे प्रोफेशनल कोर्स के साथ जा सकते है।
B.A. करने के बाद नौकरी ? [After Bachelor Of Arts (BA) Job]
बैचलर ऑफ आर्ट्स के बाद जॉब की बात करे तो इसमें आपको बहुत सारे स्कोप मिल जायेगे। आम तौर पर लगभग सभी सामान्य क्षेत्रों जैसे कि शिक्षण, public relations, एक्टिंग, मास मीडिया, राइटिंग और कई अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध है। बीए की नौकरियां बहुत अनोखी हैं और बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स करने के बाद आपको हर क्षेत्र में जॉब आसानी से उपलब्ध हैं।
बीए कोर्स के बाद सेलरी [BA Course Salary]
बीए कोर्स करने के बाद आप अच्छे से INR 4.25 lakhs per annum की सेलरी पा सकते है। यह सेलरी ज्यादा और कम हो सकती है। यह आपके specialisation, आपके अनुभव और आपके जॉब प्रोफ़ाइल पर निर्भर करता है।
- बीए क्या है? BA Course Details कैसे करे, एडमिशन प्रोसेस, योग्यता, कैरियर सारी जानकारी। BA Course Details In Hindi
- BSc क्या है? BSc Course Details कैसे करे, एडमिशन प्रोसेस, योग्यता, कैरियर सारी जानकारी। BSc Course Details In Hindi
- MPT Course Kya Hai Aur Kaise Kare? MPT Course करने की पूरी जानकरी हिंदी में!
आज आपने क्या सीखा: BA Course Details In Hindi
तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपने सीखा की बीए कोर्स (BA Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी हिन्दी में। दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
इस आर्टिकल में आपने जाना की बीए कोर्स क्या है?, बीए कोर्स कैसे करें?, बीए के लिए योग्यता क्या है?, बैचलर ऑफ़ आर्ट्स कोर्स में एडमिशन कैसे लें?, बीए के लिए विषय? और बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स से जुड़ी जानकारी जानी।
दोस्तो इस आर्टिकल में InHindiHub की टीम में पूरी कोशिश की है कि आपको BA कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी दी जाए। यदि इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल या कोई परेशानी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। हम आपके कॉमेंट का रिप्लाइ करके आपका जवाब जरूर देगे।