Hey Guys, InHindiHub ब्लॉग में आपका स्वागत है।
क्या आप एक new domain buy करना सोच रहे है? लेकिन एक नया डोमेन नाम खरीदने से पहले आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े।
आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे एक्सपायर्ड डोमेन नेम के बारे में।
Expired Domain Name के बारे में आपने भी सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है कि आपको Expired Domain Kyo Buy Karna Chahiye?
आयय जानते है….
Contents
Expired Domain Kya Hai?
आपको बता दे की Expired Domain ये भी एक domain name है लेकिन उस डोमेन के मालिक ने इस domain name को समय पर किसी कारण से उसको renewed नहीं किया है और इस प्रकार के domain name को Expired Domain Name कहते है।
Domain Name Expired होने के आपको 30 day का समय मिलता है जिस दौरान यदि डोमेन का मालिक चाहे तो इसको renew करवा सकते है। यदि वे renew नहीं कर पाते है तो वे expired domain अब आगे ऑक्शन के लिए लिस्ट हो जाते है।
अब आपको पता चल चुका होगा कि expired domain name kya hai?
अब आगे जानते है कि आपको expired domain क्यो खरीदना चाहिए?
Top 5 Reason आपको Expired Domain Kyo Buy Karna Chahiye?
एक्सपायर्ड डोमेन नाम खरीदने के बहुत सारे फायदे है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है:
1. Optimized Off Page SEO
आमतौर पर सभी domain name के मालिक अपने ब्लॉग या वेबसाइट का seo करने के लिए उसका off-page seo करते है। और इसी वजह से Expired Domain पर आपको पहले से ही कुछ बैकलिंक मिल जाते है।
जो आपके Off-Page SEO का काम थोड़ा बहुत आसान कर देता है। आप नीचे बताए गए तरीके से अपने Off-Page SEO को और ज्यादा improve कर सकते है।
Use 301 Redirect
यदि आप 301 redirect process का उपयोग करते है तो पुराने डोमेन का सरा ट्रैफिक, सरा कंटेंट आप अपने नए अपने डोमेन पर ट्रांसफर कर सकते है वो भी परमेनेंट।
301 redirect process google को यह सिग्नल देता है कि इस वेबपेज का सारा कंटेंट दूसरे वेबपेज पर ट्रांसफर कर लिया है। इस वजह से आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक और अथॉरिटी दोनों बढ़ती है।
लेकिन यदि आप इस प्रोसेस को अपनाते हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखे कि वो वेबसाइट आपके टॉपिक से जुड़ी हुई हो।
2. Best Targeted Traffic
एक्सपायर्ड डोमेन उपयोग करने का सबसे बड़ा फायदा है कि आपको एक अच्छी और टारगेटेड ट्रैफिक मिलता है। जैसे जैसे डोमेन पुराना होता जाता है वैसे वैसे आपकी अथॉरिटी भी बनती है।
पुराने डोमेन पर आपने पहले से जो कंटेंट डाले है उसके अलग अलग कीवर्ड से ट्रैफिक आता है। जब आप किसी अच्छे कीवर्ड पर डोमेन रैंक होता है तो उस पर ज्यादा ट्रैफिक भी आता है।
वहीं दूसरी ओर जब आप एक नया डोमेन खरीदते है तो उसको गूगल से ट्रैफिक आने में थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन वही पर पुराने डोमेन में आप कम समय में अच्छा ट्रैफिक जेनरेट कर सकते है।
3. Search Engine Love Old Domain
एक बात यह भी सच है कि गूगल नए डोमेन के मुकाबले जो पुराने डोमेन नाम होते है उनको ज्यादा पसंद करता है और ज्यादा महत्व भी देता है।
4. Resell High Profit
Expired Domain Buy करने का चौथा सबसे बड़ा फायदा है कि आप इस तरह के डोमेन में थोड़ा बहुत change करके , seo करके इस को आगे अच्छे कीमत में resell कर सकते हैं।
रीसेलिंग डोमेन से अच्छे प्रॉफिट कमाने के दो तरीके हैं:
जिसमें से एक है Domain Flipping और दूसरा तरीका है Domain investing।
आप दोनों तरीकों से अच्छे प्रॉफिट कमा सकते है लेकिन डोमेन इनवेस्टिंग एक बेहतर विकल्प है।
Conclusion
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि आपको Expired Domain Name Kyo Buy Karna Chahiye?
मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
यदि आपको इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो आप नीचे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।